Hindi movies OTT release 2025: मेट्रो इन डिनो, सैयारा, धड़क 2 और सोन ऑफ सरदार 2 की OTT रिलीज़ डेट्स: कब और कहां देखें नए हिंदी फिल्में

By Sanjay Kumar

Published on:

Hindi movies OTT release 2025

Hindi movies OTT release 2025: अगर आप हाल ही में थिएटर की भीड़ और महंगे पॉपकॉर्न से बचकर घर पर ही फिल्म देखने के मूड में हैं, तो खुश हो जाइए। अब आपका लिविंग रूम ही छोटा-सा सिनेमा हॉल बनने वाला है। बीते दो महीनों में बॉलीवुड ने रोमांस से लेकर सीक्वल और दमदार सामाजिक कहानियों तक कई फिल्में दर्शकों को दीं। अब सवाल ये है कि ये फिल्में थिएटर के बाद कब और कहां OTT पर आएंगी?

Hindi movies OTT release 2025

सैयारा की OTT रिलीज़

  • कहां देखें: नेटफ्लिक्स
  • संभावित रिलीज़: सितंबर के मध्य में

मोहित सूरी द्वारा निर्देशित सैयारा इस साल की सबसे बड़ी रोमांटिक हिट रही। नए कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर रिकॉर्ड बनाया। शानदार गानों और प्यारी केमिस्ट्री की वजह से लोग बेसब्री से इसके डिजिटल प्रीमियर का इंतज़ार कर रहे हैं। नेटफ्लिक्स ने इसके अधिकार खरीद लिए हैं और उम्मीद है कि सितंबर के बीच में यह रिलीज़ होगी।

मेट्रो इन डिनो की OTT रिलीज़

  • कहां देखें: नेटफ्लिक्स
  • रिलीज़ डेट: 29 अगस्त 2025

अनुराग बासु की मेट्रो इन डिनो को लाइफ इन ए मेट्रो का स्पिरिचुअल सक्सेसर कहा जा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल न दिखा पाने के बावजूद, इस फिल्म की कहानी और गाने लोगों को खूब पसंद आए। आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकारों ने फिल्म में जान डाल दी। अब ये फिल्म 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर आ रही है।

इसे भी पढे: Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 3: पहले वीकेंड में मचाया धमाल, जानिए कितनी कमाई हुई

धड़क 2 की OTT रिलीज़

  • कहां देखें: नेटफ्लिक्स
  • संभावित रिलीज़: सितंबर के मध्य से आखिर तक

धड़क 2 में इस बार चमक-दमक से दूर एक सच्ची और सामाजिक प्रेम कहानी दिखाई गई है। सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की जोड़ी ने जाति और वर्ग भेदभाव पर बनी इस कहानी को मजबूती से पेश किया। हालांकि थिएटर में फिल्म का प्रदर्शन औसत रहा, लेकिन समीक्षकों ने इसे खूब सराहा। नेटफ्लिक्स पर इसके रिलीज़ होने की संभावना सितंबर के मध्य या आखिरी हफ्तों में है।

इसे भी पढे: 5G mobiles under 10000: जुलाई 2025 में ₹10,000 के अंदर मिलने वाले बेस्ट 5G स्मार्टफोन – जानिए कौन है आपके बजट के लिए सबसे बेहतर

सोन ऑफ सरदार 2 की OTT रिलीज़

  • कहां देखें: नेटफ्लिक्स
  • संभावित रिलीज़: सितंबर के आखिर में

अजय देवगन अपनी कॉमेडी फिल्म सोन ऑफ सरदार के सीक्वल में फिर लौटे हैं। इस बार उनके साथ मृणाल ठाकुर, रवि किशन और दिवंगत मुकुल देव भी नजर आए। हालांकि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर धड़क 2 जैसी फिल्मों से कड़ी टक्कर मिली और रिव्यूज़ मिले-जुले रहे। फिर भी हल्की-फुल्की हंसी-मजाक वाली फिल्म पसंद करने वालों के लिए यह अच्छा विकल्प है। नेटफ्लिक्स पर इसे सितंबर के अंत तक स्ट्रीम किए जाने की संभावना है।

आसान शब्दों में कहें तो, अगस्त और सितंबर के महीने हिंदी फिल्म प्रेमियों के लिए खास रहने वाले हैं। चाहे रोमांस हो, म्यूज़िक हो, सामाजिक मुद्दे हों या कॉमेडी – इन चार बड़ी फिल्मों का मज़ा अब घर बैठे नेटफ्लिक्स पर मिलेगा।